Wednesday, February 21, 2018-11:45 AM
जालंधरः टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने 151 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा की सुविधा दी जाएगी। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल ये प्लान सिर्फ केरल यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया है।
प्लान डिटेलः
इस प्लान के तहत वोडाफोन यूजर्स 1जीबी डाटा का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग व हर रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बता दें कि कंपनी ने एक और प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 158 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स व 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।