Vodafone अापकी फेवरेट एप्प को चलाने के लिए देगी अनलिमिटेड डाटा

  • Vodafone अापकी फेवरेट एप्प को चलाने के लिए देगी अनलिमिटेड डाटा
You Are HereGadgets
Saturday, October 21, 2017-4:59 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश करने जा रही है। इस ऑफर में यूजर्स अपने फेवरेट एप्स जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाइ एप्स को बिना किसी लिमेट के इस्तेमाल कर पाएंगे। दरअसल कंपनी इन एप्स के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा दे रही है। वोडाफोन की ये सर्विस नवंबर तक शुरू की जाएगी।

 

पास स्कीम

वोडाफोन ने इस सर्विस के लिए पास स्कीम शुरू की है। कंपनी अपने यूजर्स को 4 पास उपलब्ध कराएगी, जिसमें अलग-अलग एप्स होंगी। यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से ये पास खरीदना होगा। वोडाफोन कई और कंपनियों से भी बात कर रही है, जिससे पास में कई और एप्स को भी शामिल किया जा सके। अगर यूजर ये चारों पास खरीदना चाहता है, तो उसे 15 यूरो यानी करीब 1100 रुपए खर्च करने होंगे। जरूरत के हिसाब से यूजर्स इन पासेज को वोडाफोन वेबसाइट या एप्प के जरिए हर महीने ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

 

1. वीडियो पास- इसकी कीमत 9 यूरो यानी करीब 690 रुपए प्रति महीने है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो, यूट्यूब, टीवी प्लेयर, वीवो और My5 एप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इस पास के जरिए आप टीवी, मूवी, वीडियो कंटेंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। 

 

2. म्यूजिक पास- इसमें स्पॉटीफाई, टीडल, एप्पल म्यूजिक, नैपस्टर, डीजर, साउंड क्लाउड, अमेजन म्यूजिक एप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपए होगी। 

 

3. सोशल पास- इसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपए है। इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिनट्रेस्ट ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 

 

4. चैट पास- इसमें व्हाट्सएप, वाइबर और फेसबुक मैसेंजर ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।इसकी कीमत 3 यूरो यानी करीब 230 रुपए है।
 


Latest News