Sunday, December 27, 2020-5:24 PM
ऑटो डैस्क: फॉक्सवैगन इंडिया ने आखिरकार अपनी आने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन (Taigun) की टीजर वीडियो जारी कर दी है। कंपनी का कहना है कि इस कार को खास तौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0-लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर व 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा, वहीं इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिल सकता है।
लॉन्च होने के बाद इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर और एमजी हैक्टर जैसी कारों से सीधा मुकाबला होगा।
Edited by:Hitesh