12 दिसंबर को वॉल्वो भारत में लांच करेगी नई SUV XC60

  • 12 दिसंबर को वॉल्वो भारत में लांच करेगी नई SUV XC60
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-8:59 PM

जालंधर- स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारत में अपनी नई जनरेशन एसयूवी XC60 की लांच डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी भारत में यह एसयूवी 12 दिसंबर 2017 को लांच करने वाली है। वहीं वॉल्वो ने XC60 को पहली बार साल की शुरुआत में जेनेवा मोटर शो में पेश किया था।

PunjabKesari

फीचर्स 

वॉल्वो नई जनरेशन XC60 को दो पेट्रोल, दो डीजल और एक प्लग-इन हाईब्रिड ऑप्शन के साथ लांच करने वाली है। कार के पेट्रोल वर्ज़न में 250 bhp पावर वाला T5 और 315 bhp पावर जनरेट करने वाला T6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इस कार के डीजल ऑप्शन में सिर्फ टॉप मॉडल वाला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर D5 इंजन ही लांच करेगी।

 

इसके अलावा कंपनी 2018 में इस कार का पेट्रोल वेरिएंट और हाईब्रिड वर्ज़न भी भारत में लांच कर सकती है। बता दें कि भारत में वॉल्वो XC60 का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ GLE, ऑडी Q5, BMW X3 और जगुआर एफ-पेस जैसी कारों से होगा।
 


Latest News