1 बिलियन से अधिक हुई WeChat के एक्टिव यूजर्स की संख्या: रिपोर्ट

  • 1 बिलियन से अधिक हुई WeChat के एक्टिव यूजर्स की संख्या: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-1:50 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप्प WeChat से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि पिछले चीनी नव वर्ष के दौरान सोशल मीडिया गतिविधि और मैसेजिंग में बढ़ोतरी के लिए WeChat एक अरब खातों तक पहुंच गया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस एप्प के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब तक पहुंच गई है। वहीं इस एप्प का उपयोग एंड्राइड और आईओएस दोनों यूजर्स आसानी से कर सकते हैं।

 

वहीं यह एप्प चीन के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प है जो कुछ सोशल मीडिया फीचर्स प्रदान करता है। ​इसकी मदद से यूजर्स खाना आॅर्डर करने के अलावा बैंक सेवाएं एक्सेस करने, एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने और यहां तक कि लैंडलाइन के लिए वीओआईपी कॉल दरों की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

 

बता दें कि WeChat चीन का काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन है इसमें यूजर्स मैसेजिंग और वीडियो चैट दोनों का उपयोग कर सकते हैं। जिसमें कई मैसेज को आकर्षक बनाने के लिए कई इमोजी भी दिए गए हैं। 


Latest News