व्हाट्सएप्प ने 20 लाख से अधिक अकाउंट्स को किया बैन, जानें वजह

  • व्हाट्सएप्प ने 20 लाख से अधिक अकाउंट्स को किया बैन, जानें वजह
You Are HereGadgets
Monday, February 7, 2022-11:34 AM

गैजेट डेस्क: व्हाट्सएप्प ने दिसंबर 2021 में 20 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स के एकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि सिक्योरिटी कारणों के चलते ही इन्हें बैन किया गया है। मैसेजिंग प्लेफार्म ने लेटेस्ट कंप्लायंस रिपोर्ट में जानकारी दी है कि उन्हें 528 शिकायते मिली थीं। इसी लिए उन्हें जिन अकाउंट्स पर संदेह था उन्हीं अकाउंट्स को बैन किया गया है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि बैन किए गए एकाउंट्स में ज्यादातर बल्क मैसेजिंग के कारण ब्लॉक किए गए हैं।

भारत में नए आईटी नियम पिछले साल मई 2021 में लागू किए गए थे। इनमें कहा गया है कि 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को हर महीने रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उन पर लिए गए एक्शन को लेकर जानकारी देनी पड़ेगी।

 


Edited by:Hitesh

Latest News