WhatsApp ने अगस्त में बैन किए 20 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह

  • WhatsApp ने अगस्त में बैन किए 20 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह
You Are HereGadgets
Saturday, October 2, 2021-7:06 PM

गैजेट डेस्क: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी को 420 शिकायतों की रिपोर्ट मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने सख्त कदम उठाया। व्हाट्सएप ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मंगलवार को जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में व्हाट्सएप ने बताया कि उसने अगस्त महीने के दौरान 20,70,000 भारतीय अकाउंट्स पर रोक लगाई है। कंपनी का कहना है कि इनमें से 95 प्रतिशत से ज्यादा अकाउंट्स के जरिए बल्क मैसेज भेजे जा रहे थे।

आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने मंच के दुरुपयोग पर औसतन हर महीने 80 लाख अकाउंट्स पर पूरी दुनिया में रोक लगाती है। शुक्रवार को जारी की गई अनुपालन रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने अगस्त 2021 में 3.17 करोड़ कंटेट पर कार्रवाई की है। इनमें से ज्यादा तर कंटेंट में स्पैम (2.9करोड़), हिंसक और खून-खराबा (26 लाख), वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि (20 लाख), नफरतपूर्ण भाषण (242,000) सहित दूसरे मुद्दों से जुड़ी सामग्री शामिल थी।

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर अलग-अलग कैटेगरी में 22 लाख कंटेंट को हटाया गया है, वहीं सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अगस्त माह के दौरान नियमों के 10 उल्लंघन कैटेगरी में 3.17 करोड़ सामग्रियों पर कार्रवाई की। इसके अलावा फेसबुक ने बताया कि उसे 1-31 अगस्त के बीच अपने भारतीय शिकायत सिस्टम के जरिए 904 यूजर्स रिपोर्ट हासिल हुई। इनमें से उसने 754 मामलों का निपटारा कर दिया है।


Edited by:Hitesh

Latest News