WhatsApp जल्द पेश कर सकता है लॉन्चर ऐप शॉर्टकट फीचर, जानें खासियत

  • WhatsApp जल्द पेश कर सकता है लॉन्चर ऐप शॉर्टकट फीचर, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Friday, July 28, 2017-3:41 PM

जालंधरः मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप पर लॉन्चर ऐप शॉर्टकट की टेस्टिंग हो रही है। लॉन्चर ऐप शॉर्टकट का मतलब यह है कि आप व्हाट्सऐप के किसी फीचर को ऐक्सेस करने के लिए एंड्रॉयड की मुख्य स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर व्हाट्सऐप का कैमरा या कोई चैट ऑपन करना है तो इसके लिए आप होम स्क्रीन पर शॉर्टकट सेट कर सकते हैं। 

Image result for WhatsApp, launcher app shortcut

बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर चल रही है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इसे स्टेबल बिल्ड पर कब तक पेश किया जाएगा। रिर्पोट की मानें तो यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में उपलब्ध है। हालांकि ऐसी खबरे हैं कि यह शॉर्टकट फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो में ही दिया जाएगा। यानी पुराने वर्जन के एंड्रॉयड यूज करने वाले कस्टमर्स को ये फीचर नहीं दिया जा सकता है।


Latest News