Monday, March 5, 2018-2:11 PM
जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर पेश कर रही है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। वहीं, अब WhatsApp एक और नया फीचर लॉक्ड रिकॉर्डिंग के नाम से पेश करने वाला है। इसके लिए व्हाट्सएप्प ने बीटा वर्जन पर लॉक्ड रिकॉर्डिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लॉक्ड रिकॉर्डिंग फीचर के तहत यूजर्स वॉयस रिकॉर्डर बटन को लॉक करके वॉयस मैसेज भेज सकेंगे।
आपको बता दें कि फिलहाल वॉयस मैसेज भेजने के लिए रिकॉर्डर बटन को दबाकर रखना होता है। लेकिन इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को बटन दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

ऐसे करेगा काम
यूजर्स को एप्प में वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए सिर्फ एक बार बटन को दबाना होगा, उसके बाद नॉर्मल रिकॉर्डिंग की तरह आप अपने वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें यूजर्स के पास रिकॉर्डिंग मोड को लॉक करने का भी ऑप्शन होगा। रिकॉर्डिंग मोड ऑन होने के बाद यूजर्स को माइक्रोफोन का आइकन दिखेगा और साथ ही स्वाइप के साथ कैंसिल का भी बटन दिखेगा।