Whatsapp का गैरकानूनी इस्तेमाल कर रहे हैं अपराधीः रिर्पोट

  • Whatsapp का गैरकानूनी इस्तेमाल कर रहे हैं अपराधीः रिर्पोट
You Are HereGadgets
Wednesday, October 4, 2017-3:51 PM

जालंधरः ब्रिटेन में 4 आतंकी हमलों में 36 लोगों की मौत के बाद ब्रिटेन के सीनियर मंत्रियों मे डिमांड की थी कि इंटरनेट कंपनियां इस तरह के कट्टरतावादी कॉन्टेन्ट को रोकने के लिए अपने सिस्टम को मजबूत बनाएं। इसके बाद प्रधानमंत्री टरीजा मे ने साइबर स्पेस को रेग्युलेट करने का प्रपोजल रखा था।

 

बता दें कि वॉट्सऐप और उसके जैसे अन्य मेसेजिंग ऐप यूजर्स एंड टु एंड इनक्रिप्शन का विकल्प देते हैं, जिससे उनके द्वारा भेजे गए मेसेज, विडियो और ऑडियो को उसी हैंडसेट पर ही पढञा जा सकता है। सिक्यॉरिटी सर्विसेज वाले लोग इन मेसेज को किसी भी तरह पढ़ नहीं पाते हैं। इससे कट्टरता और नफरत फैलाने वाले लोग इन ऐप्स का सहारा लेकर आसानी से अपना मेसेज यहां से वहां भेजने में सफल रहते हैं।

 

इस पर इंडस्ट्री का कहना है कि हम सरकार की मदद करना चाहते हैं लेकिन हम लोकतांत्रिक दायरे में रहकर यूजर्स के हितों की भी रक्षा करनी होती है।


Latest News