Saturday, May 16, 2020-10:35 AM
गैजेट डैस्क: फेसबुक ने पिछले महीने घोषणा करते हुए कहा था कि नए मैंसेंजर रूम्स फीचर को जल्द व्हाट्सएप पर भी लाया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस फीचर को स्मार्टफोन पर आने से पहले Whatsapp Web के लिए रोलआउट किया जाएगा। यानी जल्द ही यूजर्स Whatsapp Web पर इस कमाल के फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे और एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉलिंग सम्भव हो सकेगी।
आपको बता दें कि मैसेंजर रूम्स एक ऐसा ग्रुप वीडियो चैट फीचर है जिसमें आसानी से लोग वीडियो चैटिंग रूम्स का हिस्सा बन सकेंगे। नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली वैबसाइट WABetaInfo ने भी यह दावा किया है कि यूएस में व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को यह फीचर अपडेट में मिल रहा है। नया फीचर व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.20.139 में दिया गया है।
Edited by:Hitesh