व्हाट्सएप में आएगा अपडेट, यूजर जब चाहें डिलीट कर सकेंगे सेंड किया गया मैसेज

  • व्हाट्सएप में आएगा अपडेट, यूजर जब चाहें डिलीट कर सकेंगे सेंड किया गया मैसेज
You Are HereGadgets
Wednesday, November 3, 2021-2:49 PM

गैजेट डेस्क: व्हाट्सएप में जल्द ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर को अपडेट किया जाएगा जिसके बाद आप सेंड कर चुके मैसेज को कभी भी डिलीट कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर 68 मिनट की टाइम लिमिट के साथ उपलब्ध है। इस फीचर को वर्ष 2017 में रोल आउट किया गया था जिसके बाद इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है। शुरुआत में मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए सेंड करने के बाद 8 मिनट की ही लिमेट मिलती थी। हालांकि, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों यूजर्स बिना किसी टाइम लिमिट के ऐप से पुराने मैसेज को हटा सकते हैं।

PunjabKesari

व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें एक डायलॉग बॉक्स दिख रहा है जिसमें यूजर को सिर्फ अपने लिए या सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की ऑप्शन मिल रही है।

PunjabKesari
इस तरह यूज कर सकते हैं व्हाट्सएप में 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर

  • जहां आपने मैसेज भेजा है उस कॉन्टैक्ट, ग्रुप को ओपन करें।
  • फिलहाल अगर आपका मैसेज 68 मिनट और 16 सेकेंड से ज्यादा पुराना नहीं है तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं।
  • इस मैसेज को सिलेक्ट करने के बाद आप ऊपर की तरफ डिलीट के आइकॉन को क्लिक करें।
  • अब 'डिलीट फॉर मी' या 'डिलीट फॉर एवरीवन' में से आप किसी को भी चुन सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News