इस एप्प की मदद से माता-पिता रख सकेगें बच्चों के स्मार्टफोन पर नजर

  • इस एप्प की मदद से माता-पिता रख सकेगें बच्चों के स्मार्टफोन पर नजर
You Are HereGadgets
Sunday, January 21, 2018-12:18 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपनी एक नई एप्प को पेश किया है जिसका नाम Family Link है। कंपनी ने अपनी इस नई एप्प को खासतौर पर अभिभावकों की मदद के लिए बनाया है। इस एप्प की मदद से माता- पिता अपने बच्चे के स्मार्टफोन उपयोग की आदतों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा वे कुछ नियम निर्धारित कर सकेगें जिससे बच्चे आपत्तिजनक सामग्री वाली साइट्स से दूर रहेंगे।

 

इस एप्प में अभिभावक एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अपने गूगल अकांउट को लिंक करके अपने बच्चो को स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने से रोक सकते हैं। अापतिजनक साइट्स को लॉक कर सकते है और अपने बच्चे की स्मार्टफोन गतिविधि की साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट भी देख सकते हैं।


Latest News