दुनिया का सबसे छोटा GSM फोन भारत में लांच, जानें डिटेल्स

  • दुनिया का सबसे छोटा GSM फोन भारत में लांच, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Tuesday, November 14, 2017-7:52 PM

जालंधर- रूसी कंपनी Elari ने भारत में दुनिया का सबसे छोटा GSM फोन लांच किया है। इसकी कीमत 2,999 रुपए है और इस फोन का नाम NanoPhone C है। फोन की बॉडी एल्यूमीनियम की है और इसमें सिलिकॉन कीबोर्ड दिया गया है। इस फोन को यूजर्स iPhone या एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ पेयर कर सकते हैं और इसमें 1,000 कॉन्टैक्ट्स स्टोर भी कर सकते हैं। कंपनी ने फोन को तीन कलर वैरिएंट प्लैटिनम सिल्वर, रोज गोल्ड और ब्लैक एंथ्रेसाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशंस

NanoPhone C में 1.0 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है और इसमें MediaTek MT6261D प्रोसेसर लगा है। इसमें 32MB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी भी 32MB ही है। वहीं माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है। इस नए फोन की बैटरी 280mAh की है जो 4 घंटे की टॉकटाइम देती है।

PunjabKesari

इसके अलावा फोन को किसी दूसरे स्मार्टफोन के एक्स्टेंशन के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। NanloPhone C में ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ कॉल रिकॉर्डर का भी फीचर दिया गया है। इस फोन में मैजिक वॉयस फंक्शन है जिसके जरिए किसी को आप आवाज बदल कर भी कॉल कर सकते हैं।


Latest News