Xbox One इस नई अपडेट के बाद 120Hz डिस्पले को करेगा सपोर्ट

  • Xbox One इस नई अपडेट के बाद 120Hz डिस्पले को करेगा सपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, April 21, 2018-3:47 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट लगभग हर महीने Xbox One कंसोल के लिए नई अपडेट्स को जारी करती रहती है। इन नई अपेडेट्स से कंपनी केवल बग फिक्स ही नही ब्लकि कई नए फीचर्स को भी शामिल करती है। वहीं अब कंपनी ने Xbox One के लिए एक नई अपडेट को लांच करने की जानकारी दी है, जिससे यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे।

 

PunjabKesari

 

हाल ही में एक्सबॉक्स इनसाइडर टीम लीड ब्रैडली रॉसेटी ने मई महीने में पेश हेने वाली इस नए अपडेट से संबंधी एक पोस्ट को जारी किया है। जिससे इस नई अपडेट के फीचर्स को खुलासा हुअा है।Xbox One के लिए जारी होने वाली नई अपडेट से Xbox One 120Hz की रीफ्रेश दर को सपोर्ट करेगा जिससे यह पहले से बेहतर ग्राफिक्स को सपोर्ट करेगा। वहीं इस अपडेट से एक नया ग्रुप फीचर भी शामिल होगा जिससे यूजर्स गेम्स और एप्स को व्यवस्थित करने में मदद करेगा। 
 


Latest News