गेमिंग के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, आ रहा नया Xbox Series S गेमिंग कंसोल

  • गेमिंग के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, आ रहा नया Xbox Series S गेमिंग कंसोल
You Are HereGadgets
Thursday, September 10, 2020-12:02 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट अपने बेहद पावरफुल नए Xbox Series S गेमिंग कंसोल को जल्द लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग 10 नवंबर को होगी, इस बात की जानकारी कंपनी ने एक टीजर के जरिए दी है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स सीरीज़ एस की एक वीडियो भी जारी की है जिसमें संकेत दिए गए हैं कि नए गेमिंग कंसोल में नेक्स्ट जेनरेशन की परफॉर्मेंस मिलेगी।

माना जा रहा है कि नया Xbox Series S गेमिंग कंसोल 1440 पिक्सल्स पर 120 फ्रेम प्रति सकेंड की सपीड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कंपनी एक अन्य गेमिंग कंसोल Xbox Series X को भी लॉन्च कर सकती है।

 

अब तक का सबसे छोटा गेमिंग कंसोल

कंपनी ने बताया है कि यह कॉन्सोल अब तक का सबसे छोटा एक्सबॉक्स कॉन्सोल होगा। इसका साइज़ मौजूदा मॉडल के मुकाबले 60 फीसदी तक कम रखा गया है। दोनों नई एक्सबॉक्स सीरीज 512 जीबी की कस्टम NVMe एसएसडी के साथ आएंगी और इसमें 4K अपस्केलिंग की भी सुविधा मिलेगी।

 

Xbox Series S की कीमत

कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि नए एक्सबॉक्स एस सीरीज़ की कीमत $299 यानी करीब 22,000 रुपये हो सकती है।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News