Monday, March 22, 2021-3:04 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपने नए Mi 11 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फोन के 4जी वेरिएंट को भारत लाया जाएगा और इसकी कुछ स्पेसिफिकेशंस भी अब लीक हो चुकी हैं। इस फोन को शाओमी 6.55 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लाएगी जोकि 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। क्वालकोम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के अलावा इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिल सकती है।
33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा यह फोन
एमआई 11 लाइट में 4250mAh की बैटरी लगी होगी जोकि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा अगर कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया जाएगा जिसमें से मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फिलहाल इस फोन की कीमत कितनी होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Edited by:Hitesh