मोशन डिटैक्शन फीचर के साथ शाओमी ने लॉन्च की स्मार्ट लाइट, जानें कीमत

  • मोशन डिटैक्शन फीचर के साथ शाओमी ने लॉन्च की स्मार्ट लाइट, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, January 23, 2020-11:46 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने नए प्रोडक्ट 'स्मार्ट लाइट' को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि Mi Motion-Activated Night Light 2 की भारत में कीमत केवल 500 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट लाइट को खास बनाता है इसमें दिया गया मोशन-डिटेक्ट फीचर जो इसके सामने किसी के भी आने पर अपने आप लाइट को ऑन कर देता है। वहीं, यह स्मार्ट लाइट आपके वहां से जाते ही 15 सेकेंड में अपने आप स्विच ऑफ हो जाएगी और बैटरी की बचत भी करेगी।

 

Mi Motion-Activated Night Light 2 को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी रख सकते हैं। इसमें तीन AA साइज के बैटरी सैल पड़ते हैं जो इसे पावर देते हैं। 360 डिग्री पर रोटेट होने वाली यह लाइट दो ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करती है। इस पर कंपनी की ओर से छह महीने की वारंटी भी दी जा रही है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News