शाओमी ने लांच किया अपना नया पावर बैंक, शुरुआती कीमत 799 रुपए

  • शाओमी ने लांच किया अपना नया पावर बैंक, शुरुआती कीमत 799 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, November 22, 2017-10:12 AM

जालंधरः चीनी स्माार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमाी ने अपना नया पावर बैंक 'पावर बैंक 2i' के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए पावर बैंक को दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिनमें 10,000mAh बैटरी वाले पावर बैंक की कीमत 799 रुपए और 20,000mAh वाले की कीमत 1499 रुपए है। वहीं, ये पावर बैंक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन Mi होम पर बिक्री के लिए 23 नवंबर से उपलब्ध होंगे।

 

खासियत 

खासियत की बात करें तो ये दोनों पावर बैंक कम पावर वाले डिवाइस जैसे ब्लूटूथ हेडसेट और फिटनेस बैंड को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए पावर बटन को दो बार प्रैस करना होगा जिसके बाद पावर बैंक 2-hour लो पावर चार्जिंग मोड में आ जाएगा।

 

फीचर्स

दोनों पावर बैंक क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। पावर बैंक में सुरक्षा के लिए 9 लेयर्स हैं, जो तापमान कंट्रोल करना, शॉर्ट सर्किट से बचाना, गलत जगह पोर्ट को लगाने से सुरक्षा और ओवरवोल्टेज आदि होने से सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा इन दोनों पावर बैंक में डुअल USB आउटपुट पोर्ट्स हैं और ये क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। 


Latest News