Wednesday, April 22, 2020-1:54 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी जल्द नए Mi Laptop Air को लॉन्च कर सकती है। Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन भी आजकल ऑनलाइन ही मिटिंग्स का आयोजन कर रहे हैं। मनु कुमार जैन ने 20 अप्रैल को 800 एम्प्लॉयीज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने इस मीटिंग की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी की हैं। तस्वीर से पता चलता है कि वे जूम एप का इस्तेमाल करते हैं और इस एप को Mi Laptop Air में उपयोग किया जा रहा है।
मनु पहले भी कई बार बता चुके हैं कि वह उन्हीं डिवाइसिस का उपयोग करते हैं, जिन्हें या तो लॉन्च किया जा चुका है या लॉन्च किया जाना है। इस बात से अंदाजा लगाया सकता है कि शाओमी जल्द ही भारत में Mi Laptop Air लॉन्च कर सकती है। इस लैपटॉप को 12.4 इंच और 13.3 इंच दो स्क्रीन साइज में लाया जा सकता है।
Edited by:Hitesh