शाओमी के Mi Air Purifier 2 की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

  • शाओमी के Mi Air Purifier 2 की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, November 9, 2017-11:32 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने Mi Air Purifier 2 की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद इस Air Purifier को 8,999 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि पहले इस Air Purifier की कीमत 9,999 रुपए थी। अगर आप Mi Air Purifier 2 को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप इसे कंपनी की साइट Mi.com पर जाकर खरीद सकते हैं। 

एप्प से किया जाता है कंट्रोल

एयर प्यूरिफायर कंपनी के खास सॉफ्टवेयर Mi Home app के जरिए कंट्रोल होता है। यह एप्प एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं, यह वाई फाई से कनेक्ट होकर एक से ज्यादा यूजर्स के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। यानी सभी फैमिली मेंबर इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

 

Mi Air Purifier 2 के फीचर्स

शाओमी के Mi Air Purifier 2 में तीन मोड दिए गए हैं। पहला ऑटो, दूसरा नाइट और तीसरा मैनुअल है। सबसे खास बात तो यह है कि यह रियल टाइम एयर क्वालिटी को भी मॉनिटर करता है और आपको तापमान और ह्यूमिडिटी के बारे में भी बताता है।
 


Latest News