Thursday, April 2, 2020-3:26 PM
गैजेट डैस्क: Xiaomi ने अपने Mi Band 3 और Mi Band 4 के लिए अपडेट जारी किया है जिसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बैंड के जरिए अब आप अपना लैपटॉप भी अनलॉक कर सकेंगे। इससे पहले आपको थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करने और स्मार्टफोन के साथ इसे पेयर करने की जरूरत पड़ती थी। कम्पनी का यह नया अपडेट (वर्जन नंबर 1.0.9.42) जल्द आप तक पहुंच जाएगा।
- बैंड 3 और बैंड 4 के अपडेट के साथ ही कम्पनी ने अपनी Mi Fit एप का भी नया वर्जन (नंबर 4.0.17) रिलीज कर दिया है। यूजर के एक्सपीरिंस को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट के जरिए परफॉर्मेंस में सुधार किया गया है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh