भारत में लॉन्च हुई शाओमी की धांसू नोटबुक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

  • भारत में लॉन्च हुई शाओमी की धांसू नोटबुक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Friday, June 12, 2020-8:59 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने भारत में अपनी नई Mi Notebook सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 41,999 रुपये की कीमत वाली Mi Notebook 14 और 54,999 रुपये की कीमत के साथ Mi Notebook 14 Horizon Edition को बाजार में उतारा है। ये दोनों ही नोटबुक्स विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं। इनकी सेल 17 जून 2020 से ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए शुरू होगी।

Mi Notebook 14 होराइजन एडिशन के फीचर्स:

  • शाओमी की Mi Notebook 14 होराइजन एडिशन का वजन महज 1.35 किलोग्राम है।
  • इसमें कंपनी ने 14 इंच की फुल एचडी होराइजन डिस्प्ले दी है।
  • नोटबुक 91 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ लाई गई है।
  • इसमें सिजर स्विच कीबोर्ड, स्टीरियो स्पीकर, मल्टी टच ट्रैकपैड और यूएसबी 3 पोर्ट्स मिल जाते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह नोटबुक 10 घंटों का बैटरी बैकअप ऑफर करती है।
  • 65 वॉट के चार्जर के जरिए यह 35 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
  • इसमें 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की SATA SSD स्टोरेज दी गई है।

 

Mi fans, that's the #MiNoteBook14 Horizon Edition:

- 1.35kg ultra-light
- 91% screen-to-body ratio
- 14" FHD Horizon Display
- 512GB SSD
- @IntelIndia i7 10th Gen Processor
- @NVIDIAGeForce MX 350
- 8GB DDR4 RAM
- 10-hours battery life
- Windows 10

RT and spread the word. pic.twitter.com/HDdyonVifb

— Mi India (@XiaomiIndia) June 11, 2020

Mi Notebook 14 के फीचर्स:

  • शाओमी की यह किफायती नोटबुक है जिसे कि 14 इंच की होराइजन डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
  • डिस्प्ले फुल एचडी रेजॉलूशन और 91 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो को सपोर्ट करती है।
  • कंपनी इस नोटबुक को तीन वेरियंट्स में उपलब्ध करेगी। इनमें से टॉप एंड वेरियंट में 512 जीबी की SATA SSD स्टोरेज मिलेगी।
  • नोटबुक में इंटेल का अल्ट्रा एचडी ग्राफिक कार्ड लगा है।
  • इसमें 8 जीबी रैम के साथ Mi Webcam HD मिल जाएगा।
  • इस सीरीज़ की सभी नोटबुक्स इंटेल 10th जेनरेशन कोर i5 प्रोसेसर के साथ लाई गई हैं।

We've got three variants in the #MiNoteBook14 series.

All the variants come with the latest @IntelIndia i5 10th Gen Processors 8GB DDR4 RAM and #MiWebcamHD bundled.
#MakeEpicHappen #MiNoteBookLaunch pic.twitter.com/fDnd5ZJ69U

— Mi India (@XiaomiIndia) June 11, 2020


Edited by:Hitesh

Latest News