शाओमी ने जयपुर में अपना पहला Mi होम स्टोर खोला

  • शाओमी ने जयपुर में अपना पहला Mi होम स्टोर खोला
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-10:04 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी ने शाओमी ने जयपुर में अपने पहले Mi होम स्टोर की शुरुआत कर दी है। वहीं इसके अलावा कंपनी ने हैदराबाद में अपना दूसरा Mi होम स्टोर भी खोला है। आपको बता दें कि शाओमी के Mi होम स्टोर्स बैंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, गुरुग्राम, नोएडा, कोयम्बटूर और चेन्नई आदि शहरों में स्थित हैं। जिसके बाद इस लिस्ट में नया नाम जयपुर का भी शामिल हो गया है।

 

शाओमी ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट के माध्यम से की है। जिसमें ट्वीट में लिखा है "Mi fans! We're now live with our very first Mi Home in the 'Pink City' of India & we don't stop here. We are also live with our second Mi Home in the 'City of pearls'. Yes, Y'all guessed it right. We're now live in Jaipur & Hyderabad. For more visit -https://goo.gl/GEgtHj". 

 

 

बता दें कि शाओमी Mi स्टोर एक तरह का एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर है जहां कंपनी के स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज, Mi प्यूरिफायर जैसे प्रोडक्टस आदि का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है, जिसके बाद उन्हें खरीदने की सुविधा भी वहां मिलती है। यानी किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आप यहां उसे पूरी तरह से जांच प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को मौका मिलेगा कि वे ऑनलाइन मिलने वाले प्रॉडक्ट्स को इस स्टोर के जरिए करीब से देख पाएंगे।
 


Latest News