Saturday, June 23, 2018-5:14 PM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने इसी महीने की शुरूअात में अपने रेडमी Y2 को लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट सेंगमेंट में पेश किया है। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 9.5 का अपडेट दिया गया है। शाओमी MIUI 10 के साथ Redmi Y2 आने के लिए तैयार है, लेकिन इस अपडेट को आने में अधिक समय लग सकता है। Redmi Y2 स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही नए अपडेट के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर आधारित है जो कि MIUI वर्जन नंबर 9.5.14. के साथ आता है।
इसके अलावा यह अपडेट कुछ बग्स को भी ठीक करेगा औऱ इसकी सिक्योरिटी में भी सुधार करेगा। अगर अापके पास भी यह स्मार्टफोन है तो अाप इस अपडेट को चैक कर सकते है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स का है। फास्ट प्रोसैसिंग के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है इसके अलावा गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें अलग से एड्रेनो 506 जीपीयू भी लगा है। इसे 32GB व 64GB इंटर्नल स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध किया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढा सकते हैं।
कैमरा व बैटरीः
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर लगा है। एंड्रॉयड 8.1 अोरियो व शाओमी के MIUI 10 पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3,080 mAh की बैटरी दी गई है।
कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हैडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।