Xiaomi ने जारी किया अपने Mi TV के लिए PatchWall 3.0 अपडेट, जानें क्या-क्या है बदला

  • Xiaomi ने जारी किया अपने Mi TV के लिए PatchWall 3.0 अपडेट, जानें क्या-क्या है बदला
You Are HereGadgets
Monday, April 6, 2020-5:54 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप भी शाओमी के Mi TV का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपने Mi TV यूजर्स के लिए PatchWall 3.0 अपडेट जारी कर दिया है। कम्पनी ने Disney+ और Hotstar के साथ पार्टनरशिप में स्पोर्ट्स चैनल के लिए एक नया और अलग सेक्शन इसमें शामिल किया है। शाओमी का कहना है कि इस चैनल से यूजर आसानी से कॉन्टेन्ट सर्च कर पाएंगे और अलग-अलग स्पोर्ट्स चैनल के कॉन्टेन्ट को सिर्फ एक क्लिक पर ही प्ले कर सकेंगे। इसमें कबड्डी, टेनिस और क्रिकेट जैसे खेले जा रहे टूर्नामेंट शामिल होंगे। 

  • इसके अलावा Lattu Kids नाम के एक और पार्टनर को कम्पनी ने अपडेट में शामिल किया है जो 1,500 से ज्यादा घंटे का किड्स कॉन्टेन्ट ऑफर करता है। शाओमी का कहना है कि अब मी लिस्ट किसी त्योहार या राष्ट्रीय महत्व के दिनों के दौरान कॉन्टेन्ट का सुझाव भी देगी। यह पैचवॉल Mi TV 4A, Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro, Mi TV 4X, और Mi TV 4X Pro के लिए उपलब्ध होगा।  

Edited by:Hitesh

Latest News