Friday, January 28, 2022-1:22 PM
गैजेट डेस्क: शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नई 24x7 सर्विस शुरू कर दी है। इसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है और इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है जहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
शाओमी यूजर्स को होंगे ये फायदे
- शाओमी की इस ऐप के जरिए ग्राहक फोन की रिपेयर को लेकर सहायता हासिल कर पाएंगे। इस ऐप को खास तौर पर वर्क फ्रॉम होम और लॉकडाउन के समय इस्तेमाल में लाने के लिए बनाया गया है।
- इस ऐप में AI चैटबॉट्स के साथ-साथ लाइव एजेंट चैट की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा डेमो बुक करने की भी अनुमति दी गई है।
- इस ऐप में ग्राहकों को 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट मिलेगी। इसके जरिए आप शाओमी प्रोडक्ट्स की वारंटी डिटेल्स, सर्विस सेंटर्स और डिवाइस स्पेयर को लेकर सारी जानकारी ले सकेंगे।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh