वियरेबल्स की दुनिया में सबसे ज्यादा बिका Mi Band 4: रिपोर्ट

  • वियरेबल्स की दुनिया में सबसे ज्यादा बिका Mi Band 4: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, July 11, 2020-10:52 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी के फिटनेस बैंड Mi Band 4 ने बिक्री के मामले में सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। Canalys की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 की तीसरी तिमाही से 2020 की पहली तिमाही तक, यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला वियरेबल फिटनेस बैंड रहा है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Mi Band 5 को चीनी बाजार में लॉन्च किया था। इसे कंपनी आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में लाने की सोच रही है। भारत में भी इस फिटनेस बैंड को 2,499 रुपये की कीमत में लाया जा सकता है।

PunjabKesari

शाओमी के पहले फिटनेस Mi Band की 2016 में लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी अब तक पांच फिटनेस बैंड ला चुकी है। शुरू में ही कंपनी ने 9 महीने में 10 लाख से ज्यादा मी बैंड बेच डाले थे। इसके बाद बैंड 2 ने यह आंकड़ा मात्र दो महीनों में ही पूरी किया था, इसी तरह मी बैंड 3 एक कदम आगे रहते हुए 17 दिनों में 10 लाख यूनिट के पार पहुंच गया था। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News