Xiaomi का खरीदने वाले हैं स्मार्ट टीवी तो पहले पढ़ लें यह पूरी खबर

  • Xiaomi का खरीदने वाले हैं स्मार्ट टीवी तो पहले पढ़ लें यह पूरी खबर
You Are HereGadgets
Saturday, August 29, 2020-4:09 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप आने वाले समय में शाओमी का टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ने की आपको सख्त जरूरत है। Xiaomi कथित तौर पर अपने टीवी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि LCD डिस्प्ले पैनल की कीमत में वृद्धि हुई है, जिससे टीवी मैन्यफैक्चरिंग कॉस्ट काफी प्रभावित होगी। ताजा लीक के अनुसार, टीवी की कीमतों में CNY 100 से CNY 300 (लगभग 1,100 से 3,200 रुपये) तक का इज़ाफा हो सकता है।

TechArc के एनालिस्ट और टिप्सटर Faisal Kawoosa ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर जानकारी देते हुए बताया है कि Xiaomi TV मॉडल्स की कीमतें बढ़ने वाली हैं। माना जा सकता है कि अन्य टीवी कंपनियां भी अपने टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं, जिसका प्रमुख कारण LCD डिस्प्ले पैनल की लगातार बढ़ती कीमत है। अब फेस्टिव सीज़न की तैयारियां शुरू हो चुकी है और टीवी की मांग बढ़ गई है। इसी वजह से कीमत अचानक बढ़ सकती हैं। मार्केट रिसर्च फर्म TrendForce की रिपोर्ट में बताया गया है कि टीवी के 55 इंच पैनल और 32 इंच पैनल की कीमत में 10 प्रतिशत का इज़ाफा हो सकता है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News