Wednesday, March 28, 2018-12:23 PM
जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने चीन के शंघाई में अायोजित एक इवेंट में अपने एमआई मिनी स्पीकर के साथ नया गेमिंग लैपटॉप लांच कर दिया है। इसकी कीमत $1,440 यानी करीब 93,376 रुपए होगी। इस लैपटॉप के भारत में लांचिंग की अभी कोई खबर नहीं है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें GeForce GTX 1060 GPU ग्राफिक्स दिया गया है। इसमें 7वें जेनरेशन का इंटेल i7 सीपीयू और गेमिंग की-बोर्ड है। इसके अलावा इसमें 16GB रैम और 256GB की SSD तथा 1TB की हार्ड डिस्क है। कंपनी ने इस लैपटॉप को एक और वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 8जीबी रैम और 128GB/1TB की स्टोरेज दी गई है।
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB 3.0 पोर्ट, 2 USB-C पोर्ट, HDMI और एक ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए है।