अाज पहली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन

  • अाज पहली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-11:26 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 5ए को लांच किया था। वहीं, लांच के बाद इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में '8 दिन की बैटरी लाइफ' (स्टैंडबाय टाइम) मिलने का दावा करती है। कीमत की बात करें तो शाओमी रेडमी 5ए के 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत भारत में 5,999 रुपए है, जिसके चलते यह भारत में शाओमी का सबसे किफ़ायती हैंडसेट बन गया है। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए है। 

 

शाओमी नए रेडमी 5ए के 2 जीबी रैम/16 जीबी वेरियंट खरीदने वाले पहले 5 मिलियन ग्राहकों को 1,000 रुपए की छूट दे रही है। यानी नया हैंडसेट 4,999 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा। यह फोन भारत में गुरुवार दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, मीडॉटकॉम और मी होम स्टोर पर मिलेगा। यह स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। 
 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में एक क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसैसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2जीबी/3जीबी रैम और 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 
 


Latest News