Tuesday, April 7, 2020-5:55 PM
ऑटो डैस्क: यामाहा भारतीय बाजार में BS-6 इंजन के साथ अपने दो नए बाइक्स FZ 25 व FZS 25 को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इन्हें अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। यामाहा ने इन दोनों ही बाइक्स की टीजर इमेज जारी कर दी है जिससे पता चलता है कि ये नए डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देंगे।

इंजन
यामाहा FZ 25 व FZS 25 में BS-6 अनुसरित 249 CC का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो बेमिसाल पावर पैदा करेगा। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बाइक्स में किए गए बदलाव
इन दोनों ही बाइक्स में बाई-फंकशनल LED हेडलाइट तथा LED DRL's दिए गए होंगे। इसके अलावा नए अग्रेसिव डिजाईन के साथ इनमें नया इंजन काऊल भी मिलेगा। LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व साइड-स्टैंड कट ऑफ स्विच भी इनमें दिया गया होगा। ग्राहक इन्हें दो रंगों के विकल्प मेटैलिक ब्लैक तथा रेसिंग ब्लू में खरीद सकेंगे।
Edited by:Hitesh