Yamaha ने भारत में लॉन्च की दो नई साउंडबार, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

  • Yamaha ने भारत में लॉन्च की दो नई साउंडबार, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे
You Are HereGadgets
Sunday, June 20, 2021-12:29 PM

गैजेट डेस्क: यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई साउंडबार्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि Yamaha SR-C20A एक कॉम्पैक्ट साउंडबार है जोकि 100W की आउटपुट पैदा करती है, वहीं Yamaha SR-B20A को इससे भी पावरफुल बनाया गया है जोकि 120W की ऑडियो आउटपुट देती है। दोनों साउंडबार्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ चार सराउंड साउंड मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों में ही HDMI पोर्ट मिलते हैं और आप चाहें तो इन्हें मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इन साउंडबार की कीमत 20,490 रुपए से शुरू होती है।

Yamaha SR-C20A, Yamaha SR-B20A की स्पेसिफिकेशन्स

  • दोनों ही साउंडबार को 2.1 चैनल सेटअप के साथ लाया गया है।
  • SR-C20A में लेफ्ट और राइट में 20W के दो स्पीकर लगे हैं जबकि इसमें एक 60W का इन-बिल्ट सबवूफर मिलता है। कुल मिला कर यह 100W का साउंड आउटपुट देते हैं।
  • SR-B20A में लेफ्ट और राइट में 30W के दो स्पीकर लगे हैं और इनमें 60W का इन-बिल्ट सबवूफर लगा है जो कुल मिला कर 120W का साउंड आउटपुट देते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इनमें HDMI आउटपुट है। इसके अलावा दोनों में दो डिजिटल ऑप्टिकल पोर्ट्स दिए गए हैं।
  • Yamaha SR-C20A डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करती है, जबकि SR-B20A में DTS Virtual:X की सपोर्ट दी गई है जिससे 3D सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है। दोनों में स्टीरियो, स्टैंडर्ड, मूवी और गेम साउंड के मोड्स दिए गए हैं।
  • दोनों के साथ रिमोट मिलेगा, लेकिन इन्हें ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। Yamaha SR-C20A का वजन 1.8 किलोग्राम और Yamaha SR-B20A का वजन 3.2 किलोग्राम बताया जा रहा है।

Edited by:Hitesh

Latest News