वैलेनटाइन के मौके पर गूगल फोटोज के नए फीचर में आपको मिलेगी मूवी क्रिएट की सुविधा

  • वैलेनटाइन के मौके पर गूगल फोटोज के नए फीचर में आपको मिलेगी मूवी क्रिएट की सुविधा
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-3:43 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Valentine Day के लिए गूगल फोटोज ने एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर अापको machine learning के उपयोग से अपने गूगल फोटोज लाइब्रेरी में फोटो पर आधारित मूवी बनाने की अनुमति देगा। 

 

इसके अलावा इस फीचर में असिस्टेंट लेबल के तहत आपको एक नया ‘मूवी’ विकल्प दिखाएगा। यहां से, आप अपने सभी पसंदीदा फोटो के साथ एक क्लिप बनाने के लिए नौ फिल्मों की थीम में से किसी का भी चयन कर सकते हैं। इन थीम में ‘Meow Movie’, ‘Doggie Movie’ और ‘Valentine’s Day Movie’ जैसी थीम शामिल हैं।


 
इसके अलावा एक थीमी वाली मूवी बनाने के लिए, गूगल फोटोज एप खोलें, उसमें असिस्टेंट टैब पर जाएं और मूवी पर टैप करें। यदि आप क्लिप को एडिट करना चाहते हैं, तो आप गूगल फोटोज के एप संस्करण में मूवी एंडिट का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि थीम्ड मूवी आज ज्यादातर देशों में रोल आउट हो रही हैं, और गूगल पूरे वर्ष मूवी थीम को जोड़ने का वादा करता है। आप आईओएस या एंड्राइड एप से थीम्ड मूवी बना सकते हैं।  
 


Latest News