Facebook मैसेंजर में अब नहीं दिखेगा आपको यह फीचर

  • Facebook मैसेंजर में अब नहीं दिखेगा आपको यह फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, September 14, 2017-1:32 PM

जालंधरः दुनियाभऱ में प्रसिद्व सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने खुद के द्वारा होस्ट किए जाने वाले फास्ट-लोडिंग आर्टिकल को मैसेंजर एप्प से हटा दिया है। बता देें कि इंस्टैंट आर्टिकल, 2015 में लांच किया गया एक आर्टिकल फॉर्मेट था जिसे मोबाइल वेब की तुलना में फेसबुक कोर ऐप में पेज लोड करने की स्पीड को दस गुना तक बढ़ाया गया था और बाद में इसे मैसेंजर में डाला गया था।

 

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'लोगों और प्रकाशकों पर ज्यादा प्रभाव डालने के लिए हम इंस्टैंट आर्टिकल की समीक्षा और सुधार कर रहे हैं, हम फेसबुक कोर ऐप में इंस्टैंट आर्टिकल के निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मैसेंजर में इंस्टैंट आर्टिकल नहीं दे रहे हैं।'

 

रिर्पोट के मुताबिक, फेसबुक ने पुष्टि की है कि वह पेड कंटेट मॉडल पर प्रकाशकों के साथ सहयोग कर रही है जिसका इस वर्ष के अंत में परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। नया मॉडल फेसबुक के मोबाइल एप्प से पाठकों को सीधे सदस्यता लेने और भुगतान करने की अनुमति देगा।


Latest News