Sunday, February 3, 2019-1:57 PM
गैजेट डेस्क- वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने डिस्लाइक बटन के मिसयूज पर लगाम लगाने की योजना बना रही है। यूट्यूब के प्रोजेक्ट मैनेजर डायरेक्टर टॉम लियूंग ने क्रिएटर्स से 'डिस्लाइल मॉब' पर शिकंजा कसने के लिए सुझाव मांगे हैं। 'डिस्लाइक मॉब' टर्म उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो यूट्यूब पर किसी वीडियो या कंटेंट क्रिएटर से नाखुश होने पर ऑर्गनाइज्ड अटैक कर उन्हें डाउनवोट करके कंटेंट का निगेटिव रिव्यू करते हैं।
कंपनी का बयान
टॉम ने बताया कि डिस्लाइक मॉब पर लगाम लगाने के लिए एक यूट्यूब 'डोन्ट वॉन्ट रेटिंग्स' का ऑप्शन ला सकता है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर लाइक और डिस्लाइक दोनों की नंबर्स नहीं दिखेंगे। इसके अलावा किसी विडियो को डिस्लाइक करने पर चेक बॉक्स में इसका कारण भी बताना होगा।
इसके अलावा दूसरा विकल्प है कि डिस्लाइक फीचर को हटा दिया जाए। टॉम ने आगे कहा कि यूट्यूब तुरंत कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। जब भी कोई परिवर्तन किया जाएगा तो यूजर्स को इसके लिए अपडेट दिया जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस नए बदलाव के बाद कंपनी को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।
Edited by:Jeevan