Zoook ने भारत में नया वायरलैस स्पीकर किया लांच

  • Zoook ने भारत में नया वायरलैस स्पीकर किया लांच
You Are HereGadgets
Friday, February 9, 2018-11:34 AM

जालंधरः फ्रांस की अॉडियो और मोबाइल एक्सेसरी निर्माता कंपनी Zoook ने नया स्पीकर भारत में लांच कर दिया है, जो ZB-Solar Muse के नाम से अाता है। कंपनी के इस स्पीकर को सोलर पावर के साथ पेश किया गया है। ये वायरलैस स्पीकर शॉक प्रूफ, डस्ट प्रूफ और वाटरप्रूफ डिजाइनके साथ अाते है। कीमत की बात करें तो इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत 4,999 रुपए रखी गई है और यह ब्लैक कलर मेें उपलब्ध है। 

 

स्पेसिफिकेशन्सः

इस स्पीकर में 30 घंटे तक अॉडियो प्लेबैक दिया गया है। इस डिवाइस को सोलर पैनल के साथ इंटाग्रेटर किया गया है, जो कि बैटरी को चार्ज करता है। इसमें स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस का साथ जोडने के लिए ब्लूटुथ कनैक्टिविटी दी गई है। इस डिवाइस में LED डिस्प्ले और 3D sound अॉउटपुट भी मौजूद है। इस डिवाइस में बिल्ट इन फ्लैशलाइट और माइक्रोफोन दिए गए है। 


Latest News