ZTE Blade Force स्मार्टफोन लांच, कीमत 8,489 रूपए

  • ZTE Blade Force स्मार्टफोन लांच, कीमत 8,489 रूपए
You Are HereGadgets
Wednesday, October 11, 2017-12:15 PM

  जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेलेकम्युनिकेशन कंपनी ZTE ने आज अमरीका में अपने नए स्मार्टफोन ZTE Blade Force को लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,489 रूपए रखी है। स्मार्टफोन की खासियत इसका बैटरी बैकअप है, कंपनी का कहना है ZTE Blade Force स्मार्टफोन 23.5 घंटे की टॉक-टाइम क्षमता के साथ है। 
 

ZTE Blade Force के फीचर्स

 

डिस्प्ले 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) 2.5D कर्व्ड ग्लास
प्रोसैसर 1.4 GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
रैम   2GB
इंटर्नल स्टोरेज 16GB 
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज 128जीबी
रियर कैमरा 8MP
फ्रंट कैमरा  2MP
बैटरी   3,000mAh 
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी 4G LTE, WiFi 802.11ac/b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

 

 


Latest News