Friday, October 2, 2015-8:40 PM
जालंधर : एप्पल के लेटेस्ट आईफोन वाटर रेसिस्टैंट नहीं हैं लेकिन जब iPhone 6s और iPhone 6s Plus को पानी में डाला गया तो कुछ ऐसा हुआ की आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल एप्पल के नए आईफोन्स को पानी में रखने पर यह आसानी से इसे झेल गए। एक वीडियो में यह बात सामने आई है। इस वीडियो में iPhone 6s और iPhone 6s Plus को कांच के बर्चन में करीब एक घंटे तक रखा गया और जब इन्हें बाहर निकाला गया तो यह काम कर रहे थे।
Zach Straley द्वारा यूट्यूब पर इस वीडियो को डाला गया है। इस 8 मिनट की वीडियो को तेजी से चलाते हुए iPhone 6s और 6s Plus को बर्तन में एक घंटे तक रखे दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने पर आपको पता चलेगा कि पानी में बुलबुले उठ रहे हैं और iPhone 6s Plus में हैडफोन जेक के जरिए धीरे-धीरे पानी जा रहा है। मगर इससे आईफोन को कोई फर्क नहीं पड़ा।
इसके अलावा जब Straley आईफोन्स को पानी से बाहर निकालता है और साफ करता है तो डिस्प्ले और कैमरा पर कोई तरल पदार्थ नहीं था। अगर आप iPhone 6s और 6s Plus खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यह खुशी की बात है क्योंकि अगर Straley के आईफोन्स पानी को झेल सकते हैं तो आपका फोन भी पानी को झेल सकता है।