एप्पल ने iOS Devices के लिए जारी किया नया अपडेट

  • एप्पल ने iOS Devices के लिए जारी किया नया अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, May 17, 2016-1:38 PM

जालंधर : एप्पल ने यूजर्स के लिए आईओएस का 9.3.2 अपडेट जारी किया है। नए अपडेट में थोड़ा सा सुधार और कुछ बग फिक्स किए गए हैं। आईओएस 9.3.2 अपडेट आईफोन्स, आईपैड्स और आईपाॅड्स के लिए उपलब्ध है। यह अपडेट आईफोन 4एस, आईपैड2 और पहली पीढ़ी के आईपैड मिनी के लिए भी है।

आईओएस 9.3.2 ओटीए के जरिए उपलब्ध है। इसके अलावा सैटिंग्स - जनरल - साॅफ्टवेयर अपडेट में जाकर और आईटून्य से आईओएस डिवाइस को कनैक्ट कर अपडेट चैक कर सकते हैं। एप्पल ने नए अपडेट में कुछ ब्लूटूथ असैसरी के साथ आॅडियो क्वालिटी समस्या को ठीक किया है, यह समस्या आईफोन एसई के साथ थी।

उल्लेखनीय है कि कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर नए अपेडट से 9.7 इंच आईपैड प्रो में समस्या के बारे में जानकारी दी है। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईटून्स से कनैक्ट करने पर एरर 56 शो करता है। हालांकि सभी 9.7 इंच वाले आईपैड प्रो यूजर्स को यह समस्या नहीं आ रही है। नया अपडेट 89.4 एमबी का है।


Latest News