Wednesday, May 18, 2016-11:44 PM
मुंबई/जालंधर : दुनिया की सबसे नामी कम्पनी एप्पल के सीईओ टिम कुक मंगलवार रात भारत पहुंचे। बुधवार सुबह मुम्बई पहुंचकर उन्होंने सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ एप्पल इंडिया के हैड संजय कौल तथा मुकेश अंबानी के बेटे अनंत थे। टिम कुक भारत में एक सप्ताह तक रहेंगे।
1. खबरों के मुताबिक कुक बुधवार को टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री, वोडाफोन इंडिया के प्रमुख सुनील सूद और टीसीएस के सीईओ एन. चंद्रशेखरन जैसे इंडस्ट्रीयलिस्ट से मीटिंग कर सकते हैं।
2. एप्पल बेंगलुर में एेप डिजाइन एवं विकास केंद्र खोलेगी ताकि आईआेएस मंच के लिए रचनात्मक मोबाइल एेप तैयार करने के लिए भारत में डैवल्परों को मदद की जा सके। इसके 2017 में खुलने की उमीद है।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों से होगी मुलाकात। इसी के साथ महाराष्ट्र के सी.एम. देवेंद्र फडणवीस से भी मिलने की खबर है।
4. शाहरुख ने 'मन्नत' (शाहरुख का घर) में बुधवार शाम कुक के लिए डिनर रखा है जहां उनके करीबी दोस्तों के अलावा बॉलीवुड की चुनिंदा हस्तियां शामिल होंगी।
5. कुक गुरुवार को तेलंगाना पहुंचेंगे। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यह पुष्टि की गई है कि तेलंगाना की राजधानी के लिए एक नए डिजीटल मैप्स केंद्र की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा एक साल में 2500 जाॅब्स की पेशकश भी की जाएगी।