शाओमी के मी नोटबुक एयर को चुनौती देगा Lenovo Air 13 Pro

  • शाओमी के मी नोटबुक एयर को चुनौती देगा Lenovo Air 13 Pro
You Are HereGadgets
Thursday, July 28, 2016-7:16 PM

जालंधर : बुधवार को शाओमी ने अपना पहला लैपटाॅप मी नोटबुक एयर पेश किया था और अब लेनोवो ने एयर 13 प्रो लैपटॉप को पेश कर दिया है। माना जा रहा है कि यह लैपटॉप के मी नोटबुक एयर को चुनौती देगा क्योंकि इसमें मी नोटबुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

लेनोवो एयर 13 प्रो  लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन -
वजन 1.29 किलोग्राम
13.3 इंच की आईपीएस डिस्प्ले
इंटेल आई5-6200यू प्रोसेसर
4 जीबी रैम
256 जीबी की एसएसडी
2 जीबी एनविडिया जीटी940एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड 

इस लिए है मी नोटबुक से अलग
लेनोवो एयर 13 प्रो में फिंगरप्रिंट रिकग्निशन दिया गया है जो इसे शाओमी मी नोटबुक एयर से अलग बनाता है। 

प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध
प्रो प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध लेनोवो एयर 13 प्रो की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपए) है। उल्लेखनीय है कि मी नोटबुक एयर के 13.3 इंच वेरिएंट को भी इसी कीमत के साथ पेश किया गया है। 


Latest News