Sunday, January 24, 2016-10:03 PM
जालंधर : चाइना नया सुपरकम्प्यूटर बनाने की योजना बना है जो टाइटन-1ए से 1,000 गुना ज्यादा पावरफुल होगा।
तियानजिन के नेशनल सुपरकम्प्यूटर सैंटर में 2017 में इसका प्रोटोटाइप पेश किया जाएगा और 2018 में यह कम्प्यूटर बिलियन-बिलियन गणना एक सैकेंड में कर लेगा। Exascale कम्प्यूटिंग सुपरकम्प्यूटर के विकास में अगला चरण है और यह कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करेगा।
टाइटन-1ए 2010 में दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटिंग सिस्टम था। हालांकि टाइटन-2 ने ज्यादा आकर्षित नहीं किया और टाइटन-1ए सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ सुपरकम्प्यूटर है।