आइबॉल ने पेश किए दो सस्ते लैपटॉप्स

  • आइबॉल ने पेश किए दो सस्ते लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Wednesday, May 11, 2016-4:24 PM

जालंधर: भारत की कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइबॉल ने इंटेल और माइक्रोसॉट के साथ मिलकर आइबॉल कॉपबुक नाम के तहत सस्ते लैपटॉप्स पेश किए है। कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप परसरामपुरिया ने यहां आइबॉल कॉपबुक को पेश करते हुए कहा कि इसके दो मॉडल हैं। पहला मॉडल 11.6 इंच स्क्रीन वाला एक्सिलेंस और दूसरा 14 इंच स्क्रीन वाला एग्जेप्लेयर है। एक्सिलेंस की कीमत 9,999 रुपए और एग्जेप्लेयर की कीमत 13,999 रुपए है। उन्होंने कहा कि इन दोनों मॉडलों में विंडोज 10 होम वर्जन दिया है। 

उन्होंने कहा कि एक्सिलेंस का वजन मात्र 1.10 किलोग्राम और एग्जेप्लेयर का वजन 1.15 किलोग्राम है। इन दोनों में दस हजार एमएएच की बैटरी शामिल है जो साढ़े आठ घंटों तक इसे चलाने में सक्षम है। इनमें इंटेल क्वाड कोर 1.83 गीगाहट्र्ज पर चलने वाला प्रोसेसर दिया गया है। 2 जीबी रैम के साथ इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

इसके अलावा एक लैपटॉप के मिलने वाली सारी सुविधाएं जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, डुअल स्पीकर, हेडफोन के लिए सिंगल 3.5 एमएम जैक इसमें दी गई हैं। श्री परसरामपुरिया ने कहा कि इन पर एक वर्ष की अतिरिक्त वारंटी दी जाएगी और यह आज से ही देश के प्रमुख शहरों में उपलध है। एक सप्ताह के भीतर ये लैपटॉप्स पूरे भारत में मिलने लगेंगे। 


Latest News