भारत में लांच हुआ नया लैपटॉप, कीमत 20,490 रुपए

  • भारत में लांच हुआ नया लैपटॉप, कीमत 20,490 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-3:12 PM

जालंधर - चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने आज नया बजट लैपटॉप 'Lenovo Ideapad 110' भारत में लांच किया है। प्रेस रिलीज के दौरान कंपनी ने कहा है कि इस लैपटॉप को Ebony Black कलर में सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा। इसकी कीमत 20,490 से शुरू होकर 24,990 तक जाएगी। अॉफर के तहत कंपनी इसके साथ 3 साल की एडिशनल वारंटी 4,499 रुपए में उपलब्ध करेगी।
लैपटॉप स्पेसिफिकेशन -

डिस्प्ले 15.6 HD (1366 x 768 पिक्सेल्स) IPS 
प्रोसेसर  इंटेल पेंटियम क्वॉड कोर
RAM   4 GB DDR3 
डिस्क ड्राइव 1TB SSD
ओ.एस  विंडोज 10 
वजन 2.2 किलोग्राम
अन्य फीचर ब्लूटूथ 4.1, DVD/CD-RW ड्राइव,WiFi 802.11 ac, USB 3.0 और HDMI पोर्ट

 


Latest News