माइक्रोसॉफ्ट ने Surface Book में ऐड किया NVIDIA graphics का ऑप्शन

  • माइक्रोसॉफ्ट ने Surface Book में ऐड किया NVIDIA graphics का ऑप्शन
You Are HereGadgets
Saturday, October 24, 2015-1:11 PM
जालंधरः सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सभी प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं अगर माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस बुक की बात की जाएं तो यह अविश्वसनीय रूप से एक आकर्षक लैपटॉप की तरह लग रहा है । अगर GPU को कीबोर्ड में एम्बेड किया जाए तो यह थोड़ महंगा हो सकता है। 
 
TechRadar के सूत्रों ने बताया कि Redmond के लोगों ने एक और वेरिएंट स्टोर्स मैं पेश किया है जो कि खरीदारों को ग्राफिक्स की जगह हार्ड ड्राइव चुनने की आज़ादी देता है। Intel Core i5 CPU के साथ यह एक वर्शन $ 1700 है जिसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज या dGPU के साथ 128GB मॉडल हो सकता है। आप क्लाउड या एक्सटर्नल ड्राइव में अपनी लार्जर-कैपेसिटी फाइल्स रख सकते हो। dGPU लैस कोई भी वर्शन खरीदना आपको फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें $200 की कटौती की गई है। 
 

Latest News