एप्पल के नए लैपटाॅप में होगा यह खास फीचर

  • एप्पल के नए लैपटाॅप में होगा यह खास फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, August 10, 2016-5:03 PM

जालंधर : एप्पल जल्द ही नई मैकबुक प्रो लांच करने जा रही है और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि एडवांस सिक्योरिटी के चलते नई मैकबुक प्रो में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सैंसर लगा होगा। 9टू5 मैक की नई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल नई मैकबुक में टच आई.डी. एड कर सकती है। नोटबुक में टच सैंसेटिव फंक्शन ओ.एल.ई.डी. डिस्पले होगी।

हो सकता है कि टच आई.डी. मोबायल पेमैंट्स के लिए काम नहीं आएगी। दरअसल एप्पल का नया आॅप्रेटिंग सिस्टम मैक ओ.एस. आईफोन की टच आई.डी. का प्रयोग कर एप्पल पे के जरिए वैब पेमैंटस को संभव बनागा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैक बुक एयर को एंट्री लेवल 13 इंच की मैकबुक और मैकबुक प्रो माडल्स को प्रीमियम सैक्शन में रखा जाएगा। नई मैकबुक प्रो ज्यादा पतली, हल्की और इसमें पावर, वीडियो आऊटपुट और डाटा ट्रांसफर के लिए यू.एस.बी. टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा।


Latest News