भारत में लांच हुआ दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप

  • भारत में लांच हुआ दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप
You Are HereGadgets
Friday, July 22, 2016-10:17 AM

जालंधर : ताइवान स्थित टैक्नोलॉजी कम्पनी आसुस ने भारत में ROG GX700 को लांच किया है जो दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप है। ROG GX700 एक प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप है जो केवल ‘रोग हाईड्रो ओवरलाकिंग’ सिस्टम कूलिंग मॉड्यूल के साथ आता है जिसमें डुअल 92एमएम रेडिएटर लगे हैं। यूजर चाहे तो इस कूलिंग मॉड्यूल को लैपटॉप से अलग भी कर सकता है जिसके बाद इसे ठंडा करने के लिए परम्परागत कूलिंग सिस्टम काम करेगा। 

कम्पनी के मुताबिक आसुस ROG GX700 लिमिटेड स्टॉक के साथ उपलब्ध है और इसे खरीदने के लिए आसुस इंडिया की वैबसाइट पर निवेदन करना होगा। 
ROG GX700 स्पेसिफिकेशन्स -
1. नविदिया टैक्नोलॉजी के साथ 17.3 इंच की 4के यू.एच.डी. (3840×2160 पिक्सल रैजोल्यूशन) डिस्प्ले
2. 2.7 गीगाहर्ट्ज़ 6वीं पीढ़ी का इंटेल स्काइलेक कोर आई7-6820एचके प्रोसैसर
3. इंटेल सीएम236 एक्सप्रैस चिपसैट
4. 16 जी.बी. की डीडी आर4 रैम जिसे 64 जी.बी. तक बढ़ाया भी जा सकता है
5. 8 जी.बी. जीडीडीआर5 वीरैम के साथ नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स 980 जी.पी.यू.
6. 256 जी.बी. और 512 जी.बी. की स्टोरेज
7. विंडोज 10 पर करता है काम
8. एच.डी. वैब कैमरा
9. आसुस सोनिक स्टूडियो ऑडियो 
10. 6 सैल (93 वॉट) वाली बैटरी 
कीमत - 4,12,990 रुपए

ROG STRIX GL502 स्पेसिफिकेशन्स -
इसके साथ ही कम्पनी ने अपने काम्पैक्ट गेमिंग लैपटॉप ROG STRIX GL502 को भी भारत में लांच किया है जो लाइटवेट और अल्ट्रा पोर्टेबल डिजाइन के साथ आएगा। आइए जानते हैं क्या है इस लैपटॉप में खास -
1. 15.6 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले के अलावा 4के यू.एच.डी. डिस्प्ले ऑप्शन
2. इंटेल कोर आई7-6800एचक्यू प्रोसैसर
3. 8 जी.बी. डीडीआर4 रैम 
4. नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स 970एम जी.पी.यू.
कीमत - 1,27,990 रुपए 


Latest News