65 प्रतिशत डिवाइसिस पर उपलब्ध हुअा एप्पल iOS 11

  • 65 प्रतिशत डिवाइसिस पर उपलब्ध हुअा एप्पल iOS 11
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-11:06 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने पिछले साल अपने लेटेस्ट अॉपरेटिंग सिस्टम iOS 11 को पेश किया था। रिपोर्ट के अनुसार, इस अॉपरेटिंग को अब 4 महीने के आस-पास का समय हो गया है, इन 4 महीनों में ही यह ऑफिशियली रोलआउट होने के बाद 65 प्रतिशत डिवाइस पर उपलब्ध है। बता दें कि iOS 11 में ऑगमेंटेड रियलिटी, फोटो और कैमरा एप जैसे नए फीचर्स दिए गए थे। वहीं, iOS 11 में Siri कुछ ज्यादा ही नेचुरल तौर पर उभर कर सामने आया है।

 

अपडेट डिस्ट्रिब्यूशन नंबर्स के अनुसार, iOS 11 अब सभी 65 प्रतिशत पर डिवाइस पर कार्य कर रहा है। इसमें iPhone और iPads यूजर्स शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि iOS 10 लगभग 28 प्रतिशत iPhone और iPads पर मौजूद है। वहीं, 7 प्रतिशत यूजर्स अभी भी iOS 9 और इससे पुराने वर्जन पर अपने डिवाइस को इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 

इसके अलावा iOS लेटेस्ट वर्जन की बात करें तो यह iPhone 5S, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone SE, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए उपलब्ध है। इस अपडेट को यूजर iPad Air, iPad Air 2, 5th generation iPad, iPad Mini 2, iPad Mini 3, iPad Mini 4, all iPad Pro मॉडल्स और 6th generation iPod Touch पर कर सकते हैं।


Latest News