एप्पल ने अाज के दिन पेश किया था अपना ग्राफिक्स वाला पहला पर्सनल कंप्यूटर

  • एप्पल ने अाज के दिन पेश किया था अपना ग्राफिक्स वाला पहला पर्सनल कंप्यूटर
You Are HereGadgets
Friday, January 19, 2018-5:54 PM

जालंधरः आज के समय में कंप्यूटर के बारे में कौन नही जानता है। कंप्यूटर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। आज कोई समान खरीदने से लेकर डाटा स्टोरेज तक इसका इस्तेमाल होता है। आप इसमें अपना किसी टाइप का भी डाटा स्टोर कर सकते है। वहीं, आज के दिन यानि 19 जनवरी 1983 को अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपना पहला ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस वाला पर्सनल कंप्यूटर 'द एप्पल लिसा' के नाम से पेश किया था। 

 

कीमत की बात करें तो एप्पल ने अपने ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस वाले पर्सनल कंप्यूटर की कीमत $9,995 रखी थी यानी इसकी भारतीय कीमत लगभग 6.5 लाख होगी।  वहीं, एप्पल के इस ग्राफिक्स वाले पर्सनल कंप्यूटर में लिसा ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 एमबी रैम और 5 एमबी हार्डड्राइव शामिल था। बता दें कि कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी लिसा ब्रेनान के नाम पर इस कंप्यूटर का नाम रखा गया था।


Latest News